अमरोहा, जनवरी 28 -- पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान योजना का 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता में है। जिले में अब तक करीब नौ हजार बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। योजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए घर-घर अभियान चलाएगा। समाज के गरीब तबके की आबादी के बाद अब 70 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को भी पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता में है। बीते दिनों शासन की घोषणा के बाद 70 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम स्वास्थ्य विभाग स्तर पर प्रगति पर है। जिले में ऐसे करीब 40 हजार में से नौ हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। योजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्...