सिमडेगा, दिसम्बर 2 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीपीओ आयाजुल हक भी उपस्थित थे। इस दौरान बीडीओ ने सभी पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं की एक एक कर विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को अगले छह दिनों के अन्दर 70 प्रतिशत मजदूरों का ई केवाईसी पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही कूप योजना, मोरम रोड एवं आंगनबाड़ी माह दिसम्बर तक पूर्ण कराने की बात कही। जेई, एई को निर्देश दिया गया कि मिट्टी की वैसी योजनाएं जो भौतिक रूप से पूर्ण है अथवा 75 प्रतिशत कार्य हो चुका है, उसे स्थल निरीक्षण करते हुए 10 दिनों में मनरेगा मिस में पूर्ण करेंगे। 80 से अधिक दिन कार्य कर चुके मजदूरों को अगले 20 दिनों तक प्राथमिक के आध...