लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- ई-खसरा पड़ताल में फिसड्डी चल रहे जिले में डीएम की सख्ती, लगातार मानीटरिंग से काम तेज हुआ। इसका नतीजा यह रहा कि करीब एक सप्ताह में 49 पायदान की छलांग लगाकर जिला प्रदेश में 18वें स्थान पर आ गया। करीब 70प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पांच अक्तूबर तक ई-खसरा पड़ताल का काम पूरा करना है। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द का कहना है कि पांच अक्तूबर तक शत-प्रतिशत ई-खसरा तैयार हो जाएगा। खेतों में कौन सी फसल तैयार हो रही है इसकी सटीक जानकारी के लिए शासन ने कृषि विभाग को ई-खसरा तैयार करने का निर्देश दिया। सर्वेयरों को प्रशिक्षण दिया गया। सर्वेंयर खेत पर जाकर पोर्टल पर डिटेल भरेंगे इससे जानकारी पोर्टल पर दर्ज हो जाती है। जिले में यह काम शुरुआत में काफी धीमी गति से चला। जबकि 10,70 356 गाटों (खेतों) का सर्वे किया जाना है। एक सप्ताह पहले तक...