फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम के बाद शिक्षा विभाग अब निराश जनक प्रदर्शन करने वाले विद्यालय प्रमुखों के खिलाफ सख्ती करने जा रहा है। बल्लभगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी ने 12वीं कक्षा के ऐसे छह विद्यालय प्रमुखों को तलब कर स्पष्टीकरण के निर्देश दिया है, जिनका परिणाम 70 प्रतिशत से कम रहा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम 13 मई को जारी किया था। इस बार परीक्षा में 11825 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 9632 उत्तीर्ण, 1570 कंपार्टमेंट और 623 परीक्षार्थी फेल हुए थे। इस बार पिछले वर्ष की तुलना परिणाम में 5.13 प्रतिशत की सुधार था। इसके बाद भी फरीदाबाद के छात्र प्रदेश में अपनी स्थिति बदलने में सफल नहीं हो पाए। इस बार भी फरीदाबाद 20वें पायदान पर रहा। परिणाम जा...