धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता तीन पब्लिक स्कूलों में कार्यरत कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन मिलने के मामले में जांच का दायरा बढ़ गया है। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर धनबाद के सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने जिले के 198 पब्लिक, प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी कर शिक्षकेतर कर्मियों को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी से संबंधित कई जानकारी मांगी है। मंगलवार को 70 स्कूलों ने दस्तावेज/ रजिस्टर को जांच के लिए सौंपे। दर्जनों स्कूलों के लिए बुधवार का भी समय निर्धारित किया गया है। सहायक श्रमायुक्त का कहना है कि स्कूलों की ओर से कागजात नहीं मिले तो प्रावधान का उल्लंघन मानते हुए न्यायालय में मुकदमा दायर करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। स्कूलों को जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि आपके स्कूल-कॉलेज में कार्यरत सभी गैर शैक्षणिक क...