प्रयागराज, सितम्बर 24 -- जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद स्टेट जीएसटी की टीम ने बुधवार को 70 से अधिक दुकानों पर निरीक्षण किया। टीम ने व्यापारियों को नए जीएसटी प्रावधानों की जानकारी दी और ग्राहकों को सही बिल देने की हिदायत भी दी। निरीक्षण में यह देखा गया कि कहीं व्यापारी ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल तो नहीं रहे हैं और ग्राहक-दुकानदार के बीच कोई विवाद तो नहीं हो रहा है। टीम ने जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर, ऑटो पार्ट्स की दुकान, पेट्रोल पंप, कपड़ों और जूतों की दुकानों में जांच की। इस अभियान में स्टेट जीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड-1 राजेश पांडेय, ग्रेड-2 दीनानाथ और संयुक्त आयुक्त एएल विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट किया कि बिना बिल बिक्री करने या अधिक दाम वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...