बलिया, जनवरी 11 -- बलिया, संवाददाता। विपणन विभाग और जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी जिले में तय लक्ष्य एक लाख तीन हजार मीट्रिक टन (एमटी) के सापेक्ष 70 दिनों में 82 केंद्रों पर 14 हजार 131 किसानों से 80 हजार 448 एमटी धान की खरीद हुई है, जो लक्ष्य का महज 68 फीसदी है। 'हिन्दुस्तान' टीम ने शनिवार को कुछ क्रय केंद्रों की पड़ताल की। इस दौरान क्रय केंद्रों पर कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए महज अलाव की व्यवस्था दिखी, कहीं भी टेंट आदि नजर नहीं आया। कई जगह खरीदे गए धान खुले आसमान के नीचे ओस से भींग रहे हैं और उनका उठान नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो खरीदे गए धान का उठान और धीमी खरीद के पीछे ठेकेदारों द्वारा 'एफआरके' की अपर्याप्त आपूर्ति तथा खुले बाजार में धान का रेट अधिक होना बताया जा रहा है। नगरा हिसं के अनुसार प्रशासन की ओर से धान खरीद क...