विशेष संवाददाता, मई 3 -- यूपी के आगरा में धनौली के नगला कारे गांव में एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार द्वारा 70 परिवारों को बेदखली के नोटिस भेजे गए हैं। इन सभी पर मरघट की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। इस मामले में बरौली की प्रधान उषा कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि पीड़ितों के साथ न्याय किया जाए। बाद में भाजपा नेता के नेतृत्व में पीड़ितों ने डीएम और तहसीलदार से भी मुलाकात की। बेदखली के नोटिस और वसूली के आदेश के विरोध में शुक्रवार को प्रधान द्वारा पीड़ितों के पक्ष में लिखा गया पत्र डीएम को सौंपा गया है। पत्र में कहा गया कि नगला कारे में इस जमीन पर लोग वर्षों से रह रहे हैं। जिन पर पूर्व प्रधान द्वारा पट्टे की रसीदें आवंटित की गई थीं। पत्र में कहा गया कि अभिलेखों में दर्ज हरिजन मरघट कभी रहे ही नहीं हैं। वहां वर्ष 1971 से सभी लोग (हरिजन...