नई दिल्ली, मई 14 -- Truke ने भारतीय बाजार के लिए अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Truke Mega 9 को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स दिखने में बेहद खूबसूरत है और केस पर लेदर फिनिश के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि नए बड्स मेगा 9 में प्रीमियम लेदर-मेटल केस है, जो मजबूती के साथ मिलकर स्टाइलिश भी दिखता है। लॉन्च ऑफर में फिलहाल 1000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...कीमत, पहली सेल और ऑफर डिटेल बड्स मेगा 9 ईयरबड्स 20 मई से अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट Truke.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स की वास्तविक कीमत 1,299 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर में यह तीन घंटे के लिए केवल 999 रुपये की स्पेशल प्राइस पर मिलेंगे। ऑफर समाप्त हो जाने के बाद इनकी कीमत 1,299 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने...