नई दिल्ली, मार्च 6 -- Truke ने भारतीय बाजार में अपने दो नए TWS ईयरबड्स Buds Aura और Buds Elite को लॉन्च कर दिया है। दोनों की ही कीमत 1000 रुपये से कम है। दोनों में ही 70 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। कंपनी ने कहना है कि इन्हें स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायती कीमत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। बड्स ऑरा प्रीमियम पर्ल फिनिश के साथ आता है, जबकि बड्स एलीट में सामने की तरफ चार्जिंग इंडिकेटर्स के साथ रॉयल मैट फिनिश है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...कीमत और उपलब्धता बड्स ऑरा 899 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध होगा, जबकि बड्स एलीट केवल 799 रुपये में उपलब्ध होगा। बड्स ऑरा आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि बड्स एलीट 12 मार्च से अमेजन, फ्लिपकार्ट और Truke.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें- एक ला...