चाईबासा, मई 28 -- चाईबासा। थर्ड लाइन के लिए रेल प्रबंधन द्वारा पश्चिम सिंहभूम के नोवामुंडी प्रखण्ड के पादापहाड़ ग्राम रैयतों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। ग्रामीण पूर्व में भी रेल प्रबंधन द्वारा ठगे जा चुके हैं इसलिए इस बार ग्रामीण आक्रोशित हुए और मजबुरन आंदोलन के लिए विवश हुए। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि पादापहाड़ देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन जहां न अब तक फ्लैटफॉर्म है न सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था, मगर इस स्टेशन से आज लाखों लाखों टन लौह अयस्क निर्यात किया जाता है। बगल में नोआमुंडी है जहां टाटा स्टील की माइंस पूरे देश को लोहा देती है। परंतु विडंबना देखिए कि आज पादापहाड़ के ग्रामीण रैयतों को अपनी बहुफसली जमीन बचाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। अधिगृहित किए जाने वाले स्थान पर आदिवासियों क...