फिरोजाबाद, अप्रैल 10 -- एक बंद चूड़ी इकाई के मीटर में आग लगने की घटना से गेल की पाइप लाइन में आग पकड़ ली और शहर के 70 कांच कारखानों नेचुरल गैस की सप्लाई बंद होने से कांच उद्योग को करोड़ों रुपये की चपत लग गई। वहीं दूसरे दिन बुधवार को भी कारखानों में काम न लगने पर हजारों कामगार अपने घरों को वापस लौट गए। शहर के पांच दर्जन से अधिक कांच कारखानों में गैस पाइप लाइन का मेंटेनेंस कार्य के चलते दूसरे दिन सुबह भी काम नहीं लग सका। बुधवार को सुबह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे कामगारों को वापस लौटना पड़ गया। बुधवार को सुबह 6 बजे कंपनी द्वारा गैस की सप्लाई चालू कर दी गई। लेकिन कारखाने की भट्ठियों में टेंपरेचर मेंटेन नहीं हो सका। जिसकी वजह से दूसरे दिन शाम होने तक भी उत्पादन शुरू नहीं हो पाया। कांच उत्पादक इकाइयों को लाखों की चपत लग गई। आग की घटना से हुआ करीब 5 ...