कुशीनगर, जून 28 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टाहार की लाभार्थियों का ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य नहीं करने वाली जिले की 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चिह्नित कर इन सभी का मानदेय रोक दिया गया। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इनके सहयोग में लगे पंचायत सहायकों व अन्य से ई केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण के काम पूरने को कहा गया है। प्रभारी डीपीओ ने कहा है कि प्रगति में सुधार नहीं लाए जाने पर इन सभी की संविदा आधारित सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। जिन लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकण व ई केवाईसी का कार्य 30 जून तक पूरा नहीं होगा, उन सभी को योजनाओं का लाभ 1 जुलाई से नहीं मिलेगा। यह जानकारी देते हुए प्रभारी डीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अभियान चलाकर 30 जून तक सभी लाभार्थियों की ई केवाईस...