चतरा, मई 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जपुआ मैदान के समीप से ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने वाले पांच युवक व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से 7.70 ग्राम ब्राउन शुगर, मापतौल का मशीन, चार मोबाइल एवं दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। इस बाबत थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह कार्रवाई गुरूवार को की गयी। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित दल द्वारा जपुआ मैदान के समीप छापेमारी अभियान चलाकर सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों में थाना थाना क्षेत्र के कटघरा गांव निवासी लोकनाथ दांगी के पुत्र श्रवण कुमार(2...