कानपुर, जुलाई 12 -- सरसौल। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 सड़कों का निर्माण कराने के काम का शिलान्यास किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। उनके विधायक बनने से फहले लोग पेयजल, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते थे। लेकिन, पिछले काफी समय से क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। इसी कड़ी में अलग-अलग गांवों की 16 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इनका निर्माण 7.70 करोड़ की लागत से होगा। उन्होंने सभी विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर विनय मिश्रा, राकेश तिवारी, प्रशांतराज त्रिपाठी, रानू शुक्ला, अजय प्रताप सिंह सहित शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...