नई दिल्ली, मार्च 7 -- Mahila Samman Savings Certificate: बीते कुछ साल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिसका फायदा महिलाओं को मिलता है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र भी ऐसी ही एक योजना है। महिलाओं को इस योजना में सरकार ब्याज भी देती है। आइए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। बता दें कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।क्या है योजना की डिटेल 31 मार्च, 2023 को महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की शुरुआत की गई थी। यह खाता न्यूनतम जमा राशि Rs.1000 और अधिकतम जमा राशि Rs.2 लाख के साथ दो वर्ष की अवधि के लिए खोला जा सकता है। योजना के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष है जो तिमाही आधार पर संयोजित होकर खाते में जमा...