मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश पर शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) द्वारा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में 5 हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए जैम पोर्टल के माध्यम से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी। जैम पोर्टल से निकले टेंडर में प्रति हाई मास्ट लाइट 13 लाख की दर को स्वीकृति प्रदान करते हुए बुडको द्वारा हाई मास्ट लाइट लगाने की दिशा में पिछले दिनों कार्य भी आरंभ कर दिया गया था। जबकि बाजार में 16 मीटर उंचा ब्रांडेड कम्पनी फिलिप्स या हेवल्स सहित अन्य कम्पनी का 8 लाइट वाली हाई मास्ट लाइट की अधिकतम कीमत 7.50 लाख रुपया है। इसकी जानकारी मिलने पर हिन्दुस्तान ने बुडको के मुंगेर परियोजना प्रबंधक से दो दिन पहले 7.50 लाख की हाई मास्ट लाइट 13 लाख में लगाने के संबंध में बातचीत की। इसके बाद मामला संज्ञान में आने...