नई दिल्ली, फरवरी 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर गुरुवार को कहा कि महाकुंभ वास्तव में एक वैश्विक इवेंट बन गया। महाकुंभ ने साबित किया है कि आस्था और आर्थिकी के बीच समन्वय हो सकता है। 7500 करोड़ खर्च करके 3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है। यह एक नया शोध का विषय बन गया है। मेरे पास लगातार नेशनल और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशन से पत्र आ रहे हैं कि क्राउड मैनेजमेंट कैसे होता है, आस्था और आर्थिकी का समन्वय कैसे हो सकता है इस पर एक घंटे का टॉक शो कीजिए। योगी ने कहा कि जो भी यहां आया उसने स्वच्छता की चर्चा की, टेक्नोलॉजी की चर्चा की, सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार की चर्चा की। प्रयागराजवासियों का धैर्य अत्यंत अभिनंदनीय रहा। जिन्होंने पूरे आयोजन को अपना आयोजन माना। अक्सर होता है कि एक दिन या दो दिन लोगों को थोड़ा पैदल चलना पड़े...