हापुड़, जून 21 -- ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 7.46 घंटे देरी से पहुंची। इसके आलावा भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दैनिक यात्री को भी बुलंदशहर तिलक ब्रिज मेमू 45 मिनटदेरी से आने के कारण दैनिक यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 7.46 घंटे, कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक 1.6 घंटे, डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रसे 21 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 56 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 2.12 घंटे, रक्सौल से आनंद विहार...