नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अगर आप वीकेंड पर कुछ शानदार और थ्रिल से भरपूर देखना चाहते हैं, तो साउथ की ये नई फिल्म जरूर देखिए। साल 2025 में रिलीज हुई इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को IMDb पर 7.3 की दमदार रेटिंग मिली है। बजट और कमाई की बात करें तो ये फिल्म करीब 12 करोड़ रुपये में बनी थी और सिर्फ साउथ इंडिया में ही 16.51 करोड़ की कमाई कर चुकी है।फिल्म का नाम और कहानी फिल्म का नाम 'आईडेंटिटी (2025)' है। इसकी कहानी एक स्केच आर्टिस्ट और एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिलकर एक मर्डर केस को सुलझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ये केस एक आम हत्या नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश में बदलता नजर आता है। फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं कि आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। इनशॉर्ट कहानी आपको आखिरी तक ब...