पटना, जुलाई 27 -- बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण के अंतिम आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक राज्य में वोटर लिस्ट रिवीजन में 7.24 करोड़ मतदाता है। वहीं 65 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए हैं। जिसमें ऐसे लोग शामिल हैं, जो मृत, विस्थापित और दूसरी जगह स्थासी प्रवास पर हैं। आयोग की तरफ से बताया गया कि 24 जून 2025 तक बिहार में 7.89 करोड़ मतदाता थे। 65 लाख जिन वोटर के नाम कटेंगे उनमें 22 लाख की मौत हो चुकी है, 36 लाख विस्थापित हैं और 7 लाख दूसरे स्थान पर स्थायी प्रवास कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक पात्र मतदाता, जिनके नाम छूट गए हों, उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल करने का मौका मिलेगा। मतदाता सूची में कई स्थानों पर नामांकित पाए गए मतदाताओं का नाम केवल एक ही स्थान पर रखा जाएगा। चुनाव आय...