मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा विभाग के डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को पत्र लिखकर बच्चों की प्रगति रिपोर्ट यू-डायस पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग ने 30 जून तक शत प्रतिशत बच्चों की प्रगति रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था। जिले में लगभग 7.17 लाख बच्चों की रिपोर्ट अबतक अपलोड नहीं है। डीपीओ ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराएं। ऐसा नहीं होने पर बच्चों को नये सत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। इसके लिए प्रधानाध्यापक स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...