नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- आइटेल ने इसी साल मई में itel A90 लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 6499 रुपये है। अब कंपनी ने इसी फोन का लिमिटेड एडिशन - itel A90 Limited Edition लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट - 3जीबी + 64जीबी और 4जीबी + 64जीबी में लॉन्च किया है। फोन के 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6399 रुपये और 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6899 रुपये है। आइटेल A90 लिमिटेड एडिशन 7 हजार रुपये से कम की कीमत में MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन वाला पहला फोन है। मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन इस फोन को ड्रॉप और शॉक प्रूफ बनाता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को...