नई दिल्ली, जनवरी 9 -- राजधानी में गंदे पानी की शिकायत को खत्म करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 7 हजार किलोमीटर पुरानी पाइप लाइन अलगे तीन वर्षों में बदलेगी। यह घोषणा जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 16 हजार किलोमीटर पानी की पाइपलाइन है जिसमें से 6,941 किलोमीटर पाइपलाइन को बदला जाएगा। इनमें से लगभग 5200 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन 30 वर्ष से ज्यादा जबकि लगभग 2700 किलोमीटर पाइप लाइन 20 से 30 वर्ष पुरानी हैं। इनके बदलने से गंदे पानी की शिकायत दूर होगी और जल रिसाव में भी कमी आएगी। प्रवेश वर्मा ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में लंबे समय से स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया गया। राजधानी में गंदे पानी, पाइपलाइन लीकेज और अनियमित आपूर्ति की समस्या किसी एक दिन की नहीं, ...