लातेहार, नवम्बर 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। वन्दे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 7 से 26 नवम्बर 2025 तक जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि 7 नवंबर को 150 स्थानों पर 150 कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक वंदे भारत गायन व सभा का आयोजन किया जाएगा। 8 से 15 नवंबर तक सभी जिला केंद्रों में सामूहिक वंदे भारत गायन व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विस में सांसद व विधायकों के नेतृत्व में एक कॉलेज में कार्यक्रम किया जाएगा। वंदे भारत @150 विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय में की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्कूलों, कॉलेजों और जनसंगठनों में कविता, निबंध और पेंटिंग प्रत...