मुंगेर, दिसम्बर 3 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलव मालदा मंडल प्रशासन ने जमालपुर और रतनपुर स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के गर्डर लॉन्च करने और धरहरा, धनौरी तथा जमालपुर स्टेशनों पर ट्रैक मेंटेनेंस के काम के लिए आगामी 7 से 22 दिसंबर तक ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। तथा इन 15 दिनों तक मालदा मंडल के जमालपुर-रतनपुर सेक्शन और जमालपुर-किउल सेक्शन में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक का प्लान बनाया। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ देव प्रकाश ने दी है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों का ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक के दौरान ट्रेनों का कैंसिलेशन, रीशिड्यूलिंग और कंट्रोल कर परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें रहेगी रद्द और होगी रीशिड्यलिंग ट्रेन नंबर 73425/73426 जमालपुर-किउल-जमालपुर डेमू पैसैंजर ट्रेन 07 से 21 तक कैंसिल रहेगी। वहीं ट्रेन नंब...