बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो औधोगिक क्षेत्र के मंझलाडीह स्थित जाहिर गढ़ में गुरूवार को क्षेत्रीय सरना समाज समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष जय नारायण मरांडी तथा संचालन परमेश्वर हेंब्रम ने की। इस दौरान समिति सदस्यों ने कहा कि आगामी 7 जनवारी सोहराय पर्व का आरंभ होगा, जो 10 जनवरी को सोहराय महोत्सव के साथ संपन्न होगा। वक्ताओं ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोहराय मनाने का निर्णय लिया। समिति के अध्यक्ष जय नारायण मरांडी ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज की परंपरा अनुसार पूजा पद्धति एवं सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारू रूप से होता आया है। इसको आगे भी सुगमता के साथ जारी रखना हम सभी की नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है। बैठक में मांझी बाबा ठाकुर मरांडी, प्रमाणिक बाबा जय नारायण मरांडी, नायके बाबा परमेश्व...