नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- किआ इंडिया के पोर्टफोलियो में कैरेंस क्लाविस ईवी एकमात्र 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है। कंपनी ने कैरेंस की सफलता के बाद इसे लॉन्च किया था। ये दो बैटरी ऑप्शन 42kWh और 51.4kWh के साथ आती है। दोनों में निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) सेल केमिस्ट्री वाली लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 42kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमतें 17.99 लाख से 20.49 लाख रुपए तक हैं। जबकि, 51.4kWh बैटरी पैक वाले वर्जन की एक्स-शोरूम कीमतें 21.99 लाख से 24.49 लाख रुपए तक हैं। कंपनी के मुताबिक इसके 51.4kWh बैटरी पैक की ARAI रेंज 490Km है। ऐसे में इसकी रियल रेंज टेस्ट की डिटेल सामने आई है। gaadiwaadi के रियल रेंज टेस्ट के दौरान कैरेंस क्लाविस ईवी को सबसे पहले इसे 100% चार्ज किया गया। ओडोमीटर पर इसकी एक्सपेक्टेड रेंज 488Km दिख रही थी। जबकि ओडोमीटर ...