नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- MG मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारतीय बाजार में 2026 MG हेक्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड MG हेक्टर की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि MG हेक्टर प्लस (6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन) की कीमत 17.29 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह MG हेक्टर का 2019 में लॉन्च के बाद दूसरा बड़ा अपडेट है, जिसमें डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी में कई अहम बदलाव किए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति भारत में ही बनाएगी पार्ट-बैटरी, EV को लेकर लोगों का डर ऐसे खत्म करेगी कंप फिलहाल, कीमतें पेट्रोल वैरिएंट्स के लिए घोषित की गई हैं। डीजल वैरिएंट्स की जानकारी 2026 में दी जाएगी। बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों जगह शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है...