नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- किआ इंडिया की सितंबर सेल्स का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 5 मॉडल बेच रही है। उसने बीते दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 और EV9 की बिक्री को अस्थाई तौर पर रोक दिया है। पिछले महीने कंपनी के लिए जिस कार ने टॉप करने काम किया वो सोनेट SUV है। इस कॉम्पैक्ट SUV के सामने किआ की पॉपुलर सेल्टोस और कैरेंस भी पीछे नजर आईं। किआ के लिए अच्छी बात ये रही कि उसके सभी पांचों मॉडल को अगस्त की तुलना में शानदा मंथली ग्रोथ मिली। जिसके चलते उसने 3000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की। चलिए कंपनी की मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट को देखते हैं। किआ की मॉडल वाइज मंथली सेल्स की बात करें तो सोनेट की सितंबर में 9,020 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में इसकी 7,741 यूनिट बिकी थीं। कैरेंस की सितंबर में 7,338 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में इसकी 6,...