नई दिल्ली, फरवरी 12 -- भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) जल्द ही नए अवतार में आने वाली है। 2025 अर्टिगा फेसलिफ्ट (2025 Ertiga Facelift) को लेकर अब तक कोई टेस्टिंग स्पाई शॉट्स सामने नहीं आए थे, लेकिन दिल्ली-NCR में आफ्टरमार्केट डीलर्स के पास नई अर्टिगा (Ertiga) के प्रोडक्शन-स्पेक हेडलाइट्स पहुंच चुकी हैं। इससे साफ है कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस बार अर्टिगा (Ertiga) को पहले से भी ज्यादा प्रीमियम बनाने वाली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार! 2025 में आ रहीं मारुति और टोयोटा की ये गजब हाइब्रिड और ई-कारेंनई 2025 अर्टिगा फेसलिफ्ट में क्या नया होगा?1. नए LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और DRLs लीक हुई हेडलाइट्स को देखकर कहा जा सकता है कि टॉप वैरिएंट्स में LED प्रोजेक्टर हे...