नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Chandra grahan 2025 Effects: साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा 7 सितंबर को लगेगा। यह ग्रहण शनि की कुंभ राशि में लगने वाला है। शनि इस समय मीन राशि में वक्री गति से चल रहे हैं। शनि की वक्री गति का अर्थ उलटी चाल से है। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दिन भी शनि उलटी चाल से गुरु की मीन राशि में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि पर पड़ेगा। ग्रहण एक अशुभ घटना है, जिसका प्रभाव आमतौर पर राशियों पर नकारात्मक ही पड़ता है। ऐसे में चंद्र ग्रहण पर शनि की उलटी चाल सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगी। जानें चंद्र ग्रहण के दिन शनि किस तरह के फल प्रदान करेंगे। यह भी पढ़ें- 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें 5 खास बातेंचंद्र ग्रहण पर शनि की चाल का राशिय...