नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Lunar Eclipse 7 September 2025 Effects: साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा 7 सितंबर को लगेगा। चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 09 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ होगा और देर रात 01 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा। यह ग्रहण कुंभ राशि व पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में लगेगा। भारत में यह चंद्र ग्रहण नजर आने के कारण इसका प्रभाव ज्यादा रहने वाला है और सूतक काल भी मान्य होगा। चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जिसका धार्मिक महत्व भी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण का मेष से लेकर मीन राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। जानें ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय से चंद्र ग्रहण का शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यह भी पढ़ें- 14 सितंबर तक इन 3 राशियों का आएगा अच्छा समय, सूर्य...