नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से स्क्रीन से दूर हैं। उन्होंने साल 2022 में अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर ली थी। फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, वो फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद चकदा एक्सप्रेस की टीम फिल्म को रिलीज करने के लिए बेताब है। इस फिल्म के साथ अनुष्का शर्मा अपना एक्टिंग कमबैक कर सकती हैं। मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लिखी चिट्ठी मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद चकदा एक्सप्रेस की टीम ने नेटफ्लिक्स के टॉप एग्जीक्यूटिव को फिल्म रिलीज करने के लिए चिट्ठी लिखी है। सूत्रों की मानें तो मेकर्स ने अपनी चिट्ठी में लिखा है- "हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के ट...