बरेली, अगस्त 12 -- बरेली। वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 7 साल की बच्ची का जिला अस्पताल में जन्मजात मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। बदायूं के रहने वाले नेकपाल की बेटी राखी को जन्मजात मोतियाबिंद था। आरबीएसके के जिला कोआर्डिनेटर डॉक्टर पारस गुप्ता ने बताया कि टीम ने उसका पंजीकरण किया और आपरेशन के लिए जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टर संजय कुमार ने उसका ऑपरेशन किया। नेत्र परीक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बच्ची की दोनों आंखों में जन्मजात मोतियाबिंद था। अगर समय पर आपरेशन न होता तो मोतियाबिंद फटने का खतरा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...