नई दिल्ली, जुलाई 5 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाले सभी मॉडल पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की इस लिस्ट में उसकी ऑफरोडिंग जिम्नी SUV भी शामिल है। कंपनी इस कार पर 70000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, कंपनी ने इसके डिस्काउंट को पिछले कुछ महीनों की तुलना में काम कर दिया है। इससे पहले कंपनी 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही थी। जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.76 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में जिम्नी की सेल्स काफी डाउन है, लेकिन जापान में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिम्नी की दम पर कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज को भी पीछे छोड़ दिया है।जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा क...