देवघर, अक्टूबर 7 -- चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी के न्यू कांटा में वर्ष 2012 से 2018 तक यानी सात वर्षों तक कोलियरी क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी राधेश्याम महतो व जनार्दन महतो ने प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम किया, लेकिन दोनों के मासिक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। उन्हें 2018 में ही काम से भी हटा दिया गया। उस समय ईसीएल कार्यालय का काफी चक्कर लगाने के बाद भी किसी ने उनकी पीड़ा को नहीं समझा तो थक-हारकर चुप्पी साध ली। वहीं एक बार फिर सुरक्षा गार्डों को अपनी बकाया मानदेय मिलने की आस में आंदोलन करने की ठानी है। प्राइवेट सुरक्षा गार्ड राधेश्याम महतो व जनार्दन महतो ने कहा कि हमलोगों ने सात वर्षों तक कड़ी मेहनत कर व जान जोखिम में डालकर ईसीएल की संपत्ति को सुरक्षा देने का काम किया है। इसलिए दोनों को बकाया मानदेय मिलना चाहिए। ...