नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता यात्रा की मांग में लगातार हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए उत्तर रेलवे के 10 प्रमुख स्टेशनों से अगले 5 वर्षों में रेलगाड़ियों के परिचालन की क्षमता को दोगुना किया जाएगा। प्रमुख शहरों के लिए नई रेल गाड़ियों के संचालन की क्षमता बढ़ेगी तो यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगी। इसके लिए वर्तमान बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके तैयार होने से नए स्टेशन पर यात्रियों की क्षमता 4 लाख से बढ़कर 7 लाख हो जाएगी। जानकारी के अनुसार वर्ष 2030 तक उत्तर रेलवे के दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, हरिद्वार और बरेली की संचालन क्षमता को दोगुना किया जाएगा। इसके लिए इन स्टेशनों के मौजूदा टर्मिनलों को अतिरिक्त प...