नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली पुलिस ने डिजिटल फ्रॉड मामले में अंतर्राज्यीय स्तर पर 7 राज्यों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की डिजिटल फ्रॉड और जबरन वसूली के मामलों में शामिल होने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक मामले दर्ज थे। अधिकारी ने बताया कि गैंग के मास्टरमाइंड समेत इन 10 लोगों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि ये सभी गिरफ्तारियां 7 राज्यों - दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में चलाए गए एक मल्टी-स्टेट ऑपरेशन के बाद की गईं। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक संगठित अंतरराष्ट्रीय डिजिटल फ्रॉड और जबरन वसूली सिंडिकेट का हिस्सा थे, जो कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके द...