नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिल्ली पुलिस को हाल ही में उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उसने 1 लाख रुपए के इनामी ऐसे अपराधी को पकड़ लिया, जो पिछले 13 साल से फरार चल रहा था। पुलिस को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली, बल्कि इसके लिए उसने लगातार 13 सालों तक कड़ी मेहनत की और अपराधी के संभावित ठिकानों पर सतत निगरानी भी रखी। इतने सालों के दौरान पुलिस ने 7 अलग-अलग राज्यों की खाक छानते हुए करीब 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर किया। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड था और उसकी गिरफ्तारी बिहार के मधेपुरा से हुई। जिसके बाद उसे वहां की अदालत में पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम ललन कुमार उर्फ ललनवा है, जिसकी उम्र 33 साल है। वह बिहार के मधेपुरा...