रुद्रपुर, फरवरी 9 -- पिथौरागढ़। पुरानी चौक बाजार होली कमेटी की होली की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। पारंपरिक खड़ी होली गायन को लेकर पुरानी बाजार होली काफी प्रसिद्ध है,काफी लंबे वक्त से होल्यार इस परंपरा को बनाए हुए हैं। रविवार को पुरानी बाजार में होली कमेटी के पदाधिकारियों ने होली को भव्य बनाने के लिए रुपरेखा बनाई। बैठक में 7 मार्च को अष्टमी पर चीर बंधन करने का निर्णय लिया। चीर बंधन के साथ होली का शुभारंभ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...