नई दिल्ली, मार्च 3 -- बॉलीवुड में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड चल पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि 'सनम तेरी कसम' जब साल 2016 में पहली बार रिलीज हुई थी तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं साल 2025 में जब ये फिल्म दोबारा रिलीज हुई तब इसने 34.15 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। यही कारण है कि अब मेकर्स राजकुमार राव और अभय देओल की फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं।राजकुमार राव राजकुमार राव की साल 2017 में आई फिल्म 'शादी में जरूर आना' 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ कृति खरबंदा भी हैं। 13 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने साल 2017 में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।अभय देओल अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी ...