नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- महिंद्रा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में XEV 9e और BE 6 ने चार चांद लगा दिए हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs की दम पर कंपनी अब देश की टॉप-3 कंपनियों में शामिल हो चुकी है। कंपनी पिछले 7 महीने के दौरान इनकी 30,000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी हैं। कंपनी ने इन दोनों की बिक्री इसी साल मार्च 2025 में शुरू की थी। यानी मोटे तौर पर हर महीने इन कारों की लगभग 4,285 यूनिट बिकीं। ये अपने आप में बेहद शानदार आंकड़ा है। इनकी कीमतों की बात करें तो XUV 9e की एक्स-शोरूम कीमते 21.90 लाख से 30.50 लाख रुपए तक हैं। जबकि, BE 6 की एक्स-शोरूम कीमतें 18.90 लाख से लेकर 26.90 लाख रुपए तक हैं। It started with a belief to Unlimit India, and that belief has grown into an electric roar of over 30,000 Mahindra eSUVs on Indian roads in just 7 months.India, t...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.