कोल्हुई (महराजगंज), मई 22 -- यूपी के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में ठगी का अलग तरह का मामला सामने आया है। इस गांव की एक युवती पति के साथ मिलकर गिरोह बनाकर शादी के ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी कर रही थी। युवती लोगों को झांसे में लेकर सात महीने में 25 शादियां कर चुकी है। उसे राजस्थान की पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। हालांकि, महराजगंज पुलिस को इसकी जानकारी अभी नहीं है, लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। युवती के कारनामे सुनकर हर कोई दंग है। कोल्हुई क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शख्स की शादी नौतनवा क्षेत्र की एक युवती से वर्ष 2018 में हुई। पहले ही रिश्तेदारी होने के कारण दोनों ने प्रेम विवाह किया था। युवती ने घर से भागकर शादी की थी और कुछ दिन बाद दोनों गांव में आकर रहने लगे। एक साल बाद ससुराल ...