नई दिल्ली, जुलाई 15 -- मध्य प्रदेश के दामोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा शख्स ने अपने चचरे भाई के साथ मिलकर एक गर्भवती लड़की को खाई में धकेल दिया। दमोह के जबेरा थाने की सिंघरामपुर चौकी के पास तेलन रोड की है। बताया जा रहा है कि लड़की शख्स ने अपने इलाज के लिए मदद मांगने गई थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। लड़की की हालत अभी स्थितर है लेकिन इस घटना में उसने अपना बच्चा खो दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी। एक स्थानीय व्यक्ति उसे सामुदायिक केंद्र ले गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि एक शख्स ने उसका रेप किया और उसे मारने की कोशिश की। शुरुआत म...