सुपौल, मई 6 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को बीएन कॉलेज भपटियाही में प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 7 मई को सरायगढ़ में पार्टी की सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, ललित कुमार यादव, विधायक भारत भूषण मंडल, प्रो. खालिद साहब, रोहित कुमार चौधरी, बद्री आलम नूर सहित पार्टी के नेता शिरकत करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, भूप नारायण यादव, मधु यादव, मोहन यादव, मनोज यादव, महादेव यादव, विश्वनाथ पांडे, रामचंद्र सदा, मो. इसराइल, सीताराम मंडल, गजेंद्र यादव, रामसुंदर मुखिया, सलीम शाह, वीरेंद्र कुमार राय, संपत्ति कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...