नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Bonus Stock & Stock Split: बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान जोरदार उछाल के साथ 6.9% तक चढ़ गए और बीएसई पर Rs.416 के इंट्रा-डे हाई को छू लिया। निवेशकों की इस खरीदारी का कारण कंपनी की ओर से किया गया बड़ा ऐलान है। यह ऐलान स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर इश्यू से संबंधित है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल Rs.946.14 करोड़ है। पिछले एक साल में इसका 52 हफ्ते का हाई Rs.670 रहा, जबकि लो Rs.244.55 पर दर्ज किया गया।कंपनी ने क्या कहा कंपनी के बोर्ड ने 3 दिसंबर 2025 को मार्केट बंद होने के बाद दो अहम फैसलों को मंजूरी दी। पहला- 1:10 स्टॉक स्प्लिट, यानी Rs.10 वाले एक शेयर को तोड़कर Rs.1 के 10 शेयर बना दिए जाएंगे। दूसरा- 7:2 बोनस इश्यू, यानी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा। इन ऐलानों के बाद बाजार में कंपनी के प्रति रुचि औ...