जैसलमेर, मई 29 -- भारत के अंदर रह रहे पाकिस्तानी जासूसों का लगातार पर्दाफाश हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीते कुछ दिनों में कई पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। अब सीआईडी ने राजस्थान से पाकिस्तानी जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया शकूर खान राजस्थान का सरकारी कर्मचारी है। खान की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुलकर सामने आ रहे हैं।7 बार गया पाकिस्तान शकूर खान को राजस्थान के जैसलमेर में सरकारी ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है। शकूर खान की गिरफ्तारी के बाद उससे लगातार पूछताछ चल रही है। पूछताछ में खान ने कई खुलासे किए हैं। पूछताछ के दौरान शकूर ने खुलासा करते हुए बताया कि हाल के सालों में वह 7 बार पाकिस्तान की यात्रा पर जा चुका है। इतनी ज्यादा संख्या में पाकिस्तान की यात्रा की बात सामने आने के बाद सुरक्षा...