छजलैट, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में शनिवार को प्यार और निकाह से इनकार का अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां मायके में रह रही छह बच्चों की मां को गांव के ही सात बच्चों के पिता ने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे साथ में भी रखने लगा। बाद में निकाह करने से इनकार कर दिया। अब निकाह की जिद पर अड़ी महिला थाने पहुंच गई। हालांकि थाने पर युवक ने जल्द निकाह करने का भरोसा देकर लिखित समझौता किया और दोनों वापस चले गए। थाना छजलैट के एक गांव निवासी महिला का निकाह 17 साल पहले बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुआ था। उस युवक से महिला के छह बच्चे हैं। बड़ा बेटा 15 साल का है। महिला चार साल पहले मायके आई थी, उसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग गांव के एक शादीशुदा सात बच्चों के पिता से शुरू हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो मिलने जुलने लग...