संवाददाता, फरवरी 24 -- यूपी के बरेली में सात फेरों से पहले दूल्‍हे ने ऐसी शर्मनाक मांग कर दी कि बवाल मच गया। हर कोई दूल्‍हे की इस बात से हैरान था। कुछ लोग उसे समझाने में जुट गए लेकिन दूल्‍हा अपनी मांग पर अड़ गया। अंत में दूल्‍हे का यह रुख देख दुल्‍हन और उसके घरवालों ने साफ इनकार कर दिया। इससे गुस्‍साया दूल्‍हा गाली-गलौज पर उतर आया। वह बारात लेकर वापस लौट गया। लोगों का कहना है कि दूल्‍हा नशे में धुत था और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस जांच कर रही है। यह मामला बरेली के नवाबगंज क्षेत्र का है। यहां के एक गांव में पीलीभीत से बारात आई थी। लड़की के पिता ने बताया कि उन्‍होंने शादी तय करते वक्‍त ही सारी बातें साफ-साफ सामने रख दी थी। दूल्‍हा पक्ष की ओर से मांगी गई दहेज की रकम भी दी जा चुकी थी। दरवाजे ...